सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। आज नई दिल्ली में टनलिंग इंडिया के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के मद्देनजर सड़कों के प्रभावी स्थायी समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। श्री गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने परियोजनाओं की सफलता के लिए प्रौद्योगिकी, कच्चे माल की उपलब्धता और तैयार उत्पाद के विपणन पर भी जोर दिया।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने कहा कि भारत में सुरंग बनाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुरंगों के कई महत्वपूर्ण लाभ हैं जिनमें हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना, दूरियां कम करना और भौगोलिक रूप से नाजुक तथा जलवायु की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों से गुजरने की क्षमता शामिल हैं।