प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के उद्देश्य से 9 से 15 सितंबर के बीच एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत अधीक्षण यंत्री और संभागीय प्रबंधकों की टीम विभिन्न मण्डलों में जाकर 7 से 22 अगस्त तक किये गए पेंचवर्क कार्य का औचक निरीक्षण करेगी। यह टीम सड़कों की वास्तविक स्थिति और दिये गये प्रमाण-पत्रों की सत्यता की जांच कर 18 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस अभियान का उद्देश्य सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और प्रदेश की सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाना है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने लोकपथ ऐप पर प्राप्त शिकायतों की विशेष मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। लोकपथ ऐप पर अब तक 2 हजार 762 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 2 हजार 699 शिकायतों का निराकरण किया गया है।