मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 11, 2024 4:48 अपराह्न

printer

सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। 
उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 30 जून तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत प्रथम चरण में 5  वर्ष तक की आयु के 53708  बच्चों को जिंक की गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे । 
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष कर शहरी झोपड़-पट्टी बस्तियों, बिना एएनएम वाले  स्वास्थ्य उप-केंद्रों,  प्रवासियों और  जिला के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए । 
उन्होंने अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय आधारित कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को  भी निर्देशित किया । 
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को  सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए कि पेयजल आपूर्ति  पाइप लाइनों  में सीवरेज लाइन की गंदगी मिश्रित ना हो । 
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन ने अवगत किया कि अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत जिला के सभी स्वास्थ्य उपखंडों में  जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की समुचित मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित कर दिया गया है। साथ में उन्होंने यह भी  बताया  कि द्वितीय चरण के लिए जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की उपलब्धता को लेकर आपूर्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जेएस भारद्वाज ने पखवाड़े  को लेकर तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आशा कर्मी घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट वितरित करेंगीं।
आशा कर्मी जिंक की गोलियां लेने तथा ओआरएस का घोल बनाने की सही विधि के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व पर भी जागरूक करेंगीं। 
बैठक में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण डॉ. जयवंती ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, प्रभारी ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  डॉ. कविता बिजलवान, प्रभारी आईसीडीएस अमर सिंह वर्मा, ज़िला समन्वयक अजय कुमार उपस्थित  रहे।