मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:45 अपराह्न

printer

सक्ती में स्क्रैप की खरीदी-बिक्री करने वाले एक व्यक्ति से 49 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई

छत्तीसगढ़ के सक्ती में स्क्रैप की खरीदी-बिक्री करने वाले एक व्यक्ति से कोलकाता निवासी दो लोगों ने उनचास लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सक्ती निवासी रचित अग्रवाल स्क्रैप खरीदी-बिक्री का काम करता है। उन्होंने एक कंपनी से दाल मिल का प्लांट, मशीनरी, आयरन पाईप, लोहे का शेड, रोलिंग शटर डोर, वायर केबल, मोटर तथा अन्य सामानों की खरीदी के लिए संपर्क किया था। इन सामानों का चार करोड़ दस लाख रूपये में सौदा हुआ था। इसके बाद बैंक के जरिये एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये से अधिक का भुगतान किया गया, जिसमें से इकसठ लाख रूपये से अधिक का सामान भेजा गया। लेकिन, शेष उनचास लाख चालीस हजार रूपये का सामान नहीं भेजा गया। आरोप है कि बचे सामानों को आरोपियों द्वारा अन्य लोगों को बेच दिया गया है। फिलहाल इस मामले में सक्ती पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला