छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक युवती से भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पति-पत्नी रुबेन जेकाब मसीह और गायत्री चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सक्ती निवासी किशन शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी नेहा शर्मा का भिलाई स्टील प्लांट में असिस्टेंट एचआर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग किस्तों में पंद्रह लाख रुपये ले लिए। इसके साथ ही उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया।
एक साल तक नौकरी नहीं लगाने पर जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने केवल तीन लाख पंचानवे हजार रुपये वापस किए। बाकी रुपये नहीं लौटाए।