मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 7:01 अपराह्न

printer

सक्ती जिले के बोड़ासागर गांव में आज ट्रक और बाइक में टक्कर होने से तीन युवकों की मौत

सक्ती जिले के बोड़ासागर गांव में आज ट्रक और बाइक में टक्कर होने से तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थाना क्षेत्र के जशपुर गांव के रहने वाले थे और तीनों रायगढ़ जिले के चपले गांव में आयोजित मेला घूमने जा रहे थे, तभी फगुरम क्षेत्र के बोड़ासागर गांव में सामने से आ रहे ट्रक से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई।

 

इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।