सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुडीह गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। वे दोनों अपने घर में पूजापाठ कार्यक्रम के दौरान मूर्छित मिले, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, परिवार के अन्य चार लोगों को सक्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।