सक्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने युवती के भाई से पन्द्रह लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। सक्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली गांव में पदस्थ आरएचओ अनुपमा जलतारे अपने भाई के साथ कल चौपाटी गई थी।
इसी दौरान युवती वहां से गायब हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।