भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विश्व की 14वें नंबर पर काबिज जर्मनी की नीना मित्तेलहम को जेद्दा में चल रहे सऊदी स्मैश के मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बत्रा ने 22 मिनट तक चले खेल में मित्तेलहम को 11-6, 11-9, 11-7 से मात दी। जर्मनी की खिलाड़ी के खिलाफ बत्रा की यह पहली जीत है जबकि इन दोनों का चार बार आमना-सामना हुआ है। अब भारतीय खिलाड़ी का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला पांचवें नंबर पर मौजूद जापान की हिना हयाता से होगा।
Site Admin | मई 9, 2024 12:14 अपराह्न
सऊदी स्मैश के क्वार्टर फाइनल में टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने दर्ज की जीत, जर्मनी की नीना मित्तेलहम को दी मात
