मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2025 1:28 अपराह्न

printer

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ का लंबे समय तक कोमा में रहने के बाद निधन

सऊदी अरब के नरेश अल-वलीद-बिन-खालिद-बिन-तलाल-अल सऊद का निधन हो गया है। वे 36 वर्ष के थे। अल वलीद बिन खालिद का वर्ष 2005 में 15 वर्ष की उम्र में लंदन में एक कार दुर्घटना के बाद ब्रेन हैमरेज हो गया था और वे लगभग बीस वर्ष से कोमा में थे।

 

श्री अल वलीद सऊदी नरेश खालिद बिन तलाल के सबसे बड़े बेटे थे और उन्हें स्लीपिंग प्रिंस के नाम से जाना जाता था।