सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से सऊदी अरब के शहर धाहरन में मुलाकात की है। बैठक में दोनों पक्षों ने सामरिक समझौते की समीक्षा की जिसे लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। दोनों पक्षों ने आपसी समझौते, गज़ा की स्थिति और ऐसे द्वि-राष्ट्र समाधान पर भी चर्चा की जो फलस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं और अधिकारों का सम्मान करता हो। अमरीका में राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा था कि श्री सुलिवन गज़ा, सऊदी अरब और इस्रायल का दौरा करेंगे।
Site Admin | मई 19, 2024 12:22 अपराह्न
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से की मुलाकात
