रूस और अमरीका के प्रतिनिधियों ने सऊदी अरब के रियाद में यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने के बारे में बातचीत शुरू कर दी है। रूस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर फेडरेशन काउंसिल कमेटी के प्रमुख ग्रिगोरी करासिन और रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक के सलाहकार सर्गेई बेसेडा कर रहे हैं।
यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने कल कहा कि रियाद में अमरीका और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता समाप्त हो गई है। उन्होंने चर्चा को उत्पादक और केंद्रित बताया, जिसमें ऊर्जा जैसे प्रमुख विषयों पर बातचीत की गई। यूक्रेन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले उमरोव ने यूक्रेन और यूरोप के लिए एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह बैठक जेद्दा में वार्ता के पिछले दौर के बाद हुई, जहाँ यूक्रेन ने अमरीका की सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने की बहाली के बदले में अमरीका द्वारा प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्धविराम को स्वीकार कर लिया था।