नवम्बर 19, 2025 8:55 पूर्वाह्न

printer

सउदी अरब और अमरीका ने असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते पर किए हस्ताक्षर

सउदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कल अमरीका के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा और अत्याधुनिक अमरीकी युद्धक विमान एफ-35 की खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों देशों ने असैन्य परमाणु ऊर्जा पर एक संयुक्त घोषणापत्र का अनुमोदन किया। यह मज़बूत अप्रसार मानकों के अनुरूप दशकों पुरानी, ​​अरबों डॉलर की परमाणु ऊर्जा साझेदारी का कानूनी आधार तैयार करता है। इसके अलावा, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एक प्रमुख रक्षा बिक्री पैकेज के अंतर्गत भविष्य में आधुनिक लड़ाकू बिमान एफ-35 की आपूर्ति को मंजूरी दी।