मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 261 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में पढ रही बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिये राज्य में पहली बार गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसके तहत संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में 13 संस्कृत ग्राम विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के माध्यम से अखिल भारतीय शोध सम्मेलन, वेद सम्मेलन, ज्योतिष सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया जा रहा है।