मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 10:53 पूर्वाह्न

printer

संस्कृति विभाग ने प्रदेश के 16 स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया

संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश के 16 स्थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया।  भगवान परशुराम की जन्म स्थली, महू के जानापाव में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंदौर जिले में श्रीकृष्ण  जन्माष्टमी का महापर्व शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में पूर्ण उत्साह, आनंद, आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों, सिद्धांतों और उनके जीवन दर्शन के बारे में बच्चों को व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य विभिन्न माध्यम से बताया गया। बालाघाट नगर स्थित वार्ड-16 में 150 वर्ष पुराने मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ न सिर्फ सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने भजन सुनाए। मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित एक दिवसीय समारोह में बैतूल के अर्जुन बाघमारे एवं साथी कलाकारों ने गोंड जनजाति ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी, तो जबलपुर की संजो बघेल एवं साथी कलाकारों ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी।