संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में कल 15 मई से पारंपरिक शिल्प और विविध कला प्रशिक्षण शिविर-आकार का आयोजन किया जाएगा। इकतीस मई तक चलने वाला यह शिविर दो पालियों में सुबह सात से दस बजे तक और शाम पांच से आठ बजे तक लगाया जाएगा।
शिविर के दौरान फाईन आर्ट, नाटक, स्केचिंग, कैनवास पेंटिंग, जूट शिल्प, मेहंदी, गोदना, छत्तीसगढ़ी ज्वेलरी और ट्रॉयबल वुडन आर्ट सहित विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आकार शिविर में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण शुल्क दो सौ रूपये रखा गया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कराया जा सकता है।