अक्टूबर 11, 2025 7:39 अपराह्न

printer

संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया

दिल्ली के कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा के महत्व और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया यह कदम सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बालिकाओं के समग्र विकास, सशक्तिकरण और समाज में उनके अमूल्य योगदान पर चर्चा की गई।