संस्कृति मंत्रालय प्रसिद्ध सिने गायक मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में आज एक स्मारक डाक टिकट जारी करेगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के रंग भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गायक मुकेश की भारतीय संगीत पर अमिट छाप को स्मरण किया था।
उन्होंने ट्वीट किया था कि गायकी से गीतों में मधुरता घोल देने वाले मुकेश को वे उनकी 100वीं जयंती पर स्मरण कर रहे हैं। उनके सदाबहार गीत विभिन्न भावनाओं को प्रकट करते हैं। उनके गीतों ने भारतीय संगीत पर अमिट छाप छोड़ी है। मुकेश की स्वर्णिम आवाज और दिल को छूने वाली गायकी आगामी कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करती रहेगी।