दिसम्बर 19, 2025 8:20 अपराह्न

printer

संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली में आयोजित किया एक दिवसीय लेवल-वन क्षमता निर्माण कार्यक्रम

संस्कृति मंत्रालय ने कल नई दिल्ली में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक दिवसीय लेवल-वन क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया और अगले महीने की 26 तारीख को होने वाली अखिल भारतीय ग्राम सभाओं की राष्ट्रव्यापी श्रृंखला के अंतर्गत ‘मेरा गांव मेरी धरोहर – एमजीएमडी’ योजना के तहत आयोजित किया गया। संस्कृति मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि इस पहल का उद्देश्य योजना के तहत भारत की मूर्त और अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के व्यवस्थित दस्तावेजीकरण को और मजबूत करना है। इसका उद्देश्‍य विरासत-आधारित सहभागिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के नए रास्ते खोलना भी है। संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने इस पहल को भारत के गांवों के लिए एक मजबूत डिजिटल उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास बताया और सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन और सहयोगात्मक दस्तावेजीकरण के माध्यम से एमजीएमडी पोर्टल को समृद्ध बनाने के लिए पांच सूत्री रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस बीच, पंचायती राज सचिव ने सांस्कृतिक मानचित्रण में पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख किया और जमीनी स्तर पर उनके दीर्घकालिक अनुभव और सक्रिय भागीदारी का भी जिक्र किया। उन्होंने प्रशिक्षकों से व्यापक पहुंच और सार्थक परिणाम प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्यान्वयन, निरंतर निगरानी और जमीनी मार्गदर्शन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।