अगस्त 3, 2024 4:38 अपराह्न

printer

संसद सुरेश कशयप ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए हर वर्ग के लिए बेहतरीन बजट पेश किया

संसद सुरेश कशयप ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए हर वर्ग के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी बजट से लाभ मिलेगा । प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर मुद्रा योजना सहित अनेको योजनाओं का लाभ हिमाचल के लोगो को मिलेगा । युवाओं को अपने रोजगार के साधन उत्पन्न होंगे। यह बात सांसद सुरेश कश्यप ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
संसद सुरेश कशयप ने बताया कि वह लगातार हिमाचल के हितो को सदन में उठा रहे है। आपदा के लिए भी केन्द्र से बजट मिला है। वहीं अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां हिमाचल की आपदा पर नजर बनाये हुए है आवशयकता पडने पर केन्द्रीयों एंजिसयां मदद  के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से हिमाचल को हरसंभव मदद मिल रहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पिछली सरकार की शगुन, हिमकेयर जैसी योजनाओ को बंद करने का भी आरोप लगाया । 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला