मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 7:20 अपराह्न

printer

संसद में आयोजित दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की कार्यकारिणी में तीन राज्यों की कमेटी बनाई गई

संसद में आयोजित दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की कार्यकारिणी में तीन राज्यों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्य शामिल हैं, जिसके समन्वयक के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को चुना गया है।

 

संसद भवन में आयोजित कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इन तीनों ही राज्यों में एक-एक संसदीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ में अगले साल जनवरी में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, युवा और महिला विधायकों के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

इसके साथ ही महिलाओं, छात्रों और युवाओं पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम और विधायी प्रारूपण में प्रशिक्षण जैसे विषय भी इन संसदीय कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे।