संसद भवन परिसर में सत्तारूढ भाजपा और विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन और जवाबी विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आज घायल हो गए। मीडिया से बातचीत में श्री सारंगी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण वह सांसद उन पर गिर पड़े, और वे घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जब श्री गांधी आए तब वे सीढियों के पास खडे थे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घायल सांसदों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने भाजपा के सांसदों पर हमला किया। श्री रिजिजू ने शारीरिक बल का प्रयोग करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के आचरण के प्रति आपत्ति जताई है।
इस बीच, श्री गांधी ने कहा कि जब वे संसद के भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे, तब भाजपा के सांसद उन्हें रोकने की कोशिश की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया और धमकाया भी गया। श्री गांधी ने कहा कि प्रवेश द्वार से सदन के भीतर जाने का उनका अधिकार है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मीडिया को बताया कि सत्तारूढ पार्टी के सांसदों ने संसद के प्रवेश द्वार पर बाधा पहुंचा कर लोकसभा अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य को प्रवेश द्वार को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को पत्र लिखा है और मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।