मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

संसद ने रक्षा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त 11 अरब 96 करोड़ अमेरिकी डॉलर आवंटित करने के लिए बजट में किया है संशोधन: वित्त मंत्रालय, यूक्रेन

यूक्रेन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उनकी संसद ने रक्षा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त 11 अरब 96 करोड़ अमेरिकी डॉलर आवंटित करने के लिए वर्ष 2024 के बजट में संशोधन किया है।

   

होलोस पार्टी के सांसद यारोस्लाव ज़ेलेज़्न्याक ने कहा कि वर्ष 2024 में रक्षा के लिए यूक्रेन का खर्च लगभग 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।

   

संसद की सदस्य रोल्सोलाना पिडलासा के अनुसार यूक्रेन अन्य स्रोतों के अलावा बढ़े हुए करों और घरेलू सरकारी ऋण बांडों के अतिरिक्त प्लेसमेंट से सैन्य जरूरतों के लिए अतिरिक्त धन जुटाएगा।