नवम्बर 30, 2025 5:48 अपराह्न

printer

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आयोजित की सर्वदलीय बैठक

 

सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज संसदीय सौध में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 36 राजनीतिक दलों के 50 नेताओं ने भाग लिया।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक रचनात्मक माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहयोग की अपील की है। केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि इस सत्र के दौरान विधायी और अन्य कार्यों के 14 विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों सदनों के नियमों के अनुसार सदनों में किसी भी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

 

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले विभिन्न संभावित मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

 

राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. एल मुरुगन बैठक में उपस्थित थे। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, डीएमके नेता तिरुचि शिवा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, जेडी(यू) नेता संजय झा, टीडीपी नेता लवू श्रीकृष्ण देवरायलु, शिवसेना नेता नरेश म्हस्के सहित अन्य लोग बैठक में शामिल हुए। शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में 19 दिनों की अवधि में कुल 15 बैठकें होंगी।