संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज दोनों सदनों में व्यवधान आया। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष हताश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण अनुचित है।
दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि एक खास समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोप महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है। इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।