मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:15 अपराह्न

printer

संसद हमले की 23वीं बरसी: दोनों सदनों में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संसद के दोनों सदनों में 2001 के संसद हमले के शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी गई। दोनों सदनों के सदस्‍यों ने वीर सुरक्षा कर्मियों के सम्‍मान में मौन भी रखा। जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने कहा कि 2001 में इसी दिन चौकस सुरक्षा कर्मियों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का उदाहरण देते हुए आतंकियों के नापाक मंसूबे असफल कर दिये थे।

 

उन्‍होंने कहा कि आतंकी हमले के दौरान संसद की सुरक्षा सेवा, दिल्‍ली पुलिस, सीआरपीएफ के आठ सुरक्षाकर्मी और सीपीडब्‍ल्‍यूडी का एक कर्मचारी शहीद हुआ था। उन्‍होंने कहा कि इस अवसर पर सदन आतंकवाद से दृढतापूर्वक निपटने की प्रतिबद्धता दोहराता है।

 

राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज संसद पर त्रासद आतंकी हमले की 23वीं बरसी है। उन्‍होंने कहा कि आतंकियों की घृणित साजिश से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी वीरता से डटे हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि इस दिन राष्‍ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने में सतर्कता और एकता की आवश्‍यकता को भी याद करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को हमारी एकता, स्‍वतंत्रता और न्‍याय की सुरक्षा के लिए अटल रहना चाहिए।