मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2024 8:56 अपराह्न

printer

संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा

 

 

संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी के अनुराग सिंह ठाकुर ने चर्चा में भाग लेते हुए पिछले दस वर्षों में सरकार की विभिन्‍न क्षेत्रों में की गई पहलों की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था में वृद्धि और लोगों के कल्‍याण के लिए कई कदम उठाये हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि गरीबों के लिए चार करोड घर और 12 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं।

    अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने के लिए की गई पहलों को लेकर श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बैंक की पूंजी कई गुना बढ़ी है और गैर निष्‍पादित सम्‍पत्तियों में कमी आई है। संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए सरकार के शासन में देश की अर्थव्‍यवस्‍था पांच सबसे कमजोर अर्थव्‍यवस्‍थाओं में शामिल थी, लेकिन अब देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और बहुत जल्‍द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा। उन्‍होंने यूपीए सरकार पर घोटालों, पूंजीवाद का पक्षधर होने का आरोप लगाया। उन्‍होंने यूपीए के कार्यकाल के दौरान संविधान को कमजोर बनाने का आरोप भी कांग्रेस पर लगाया।

    भाजपा की सांसद बांसुरी स्‍वराज ने कहा कि किसानों के कल्‍याण और महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना के अंतर्गत अब तक किसानों को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किये गये हैं। किसानों को राहत प्रदान करने के लिए अनाज के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में भी वृद्धि की गई है। सुश्री स्‍वराज ने कहा कि 81 करोड़ गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। पार्टी के एक अन्य सांसद संबित पात्रा ने पिछले दस वर्षों में सरकार के कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल के 13 करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि चार लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं।

    तृणमूल कांग्रेस की मोहुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार के पास सामान्‍य बहुमत नहीं है क्योंकि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी अब भी सामान्‍य बहुमत से 32 सदस्‍य पीछे है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है, लेकिन इस प्रक्रिया में एक व्यवसायी को बहु-अरबपति बना दिया है। कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि आज से लागू हुए तीन आपराधिक कानूनों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन को रोकने और इनकी फिर से समीक्षा करने की मांग की।

    चर्चा में शिवसेना के डॉ. श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी, वाईएसआर कांग्रेस की गुम्मा थानुजा रानी, कांग्रेस के अमरिंदर सिंह वारिंग, आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह हायर और अन्य सदस्‍यों ने भी भाग लिया। चर्चा जारी है।

    इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही नियमों और परम्‍पराओं पर आधारित होती है। उन्‍होंने विपक्ष को कहा कि कोई भी चर्चा राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के बाद ही की जानी चाहिए। विपक्षी सदस्‍यों ने नीट मुद्दे पर सदन से वॉकआउट किया।   

    राज्‍यसभा में आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्‍यों के स्‍थगन नोटिस को खारिज कर दिया। बाद में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अभिभाषण में गरीब, दलित और अल्‍पसंख्‍यकों के लिए कुछ भी नहीं है। श्री खरगे ने पेपर लीक, रेल दुर्घटना, जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमले और अन्‍य मुद्दों को भी उठाया। श्री खरगे ने महात्‍मा गांधी, डॉ0 भीमराव आम्‍बेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को संसद भवन परिसर में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थापित करने पर प्रश्‍न उठाया।

    सभापति ने श्री खरगे की टिप्‍पणी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सिर्फ आलोचना के लिए आलोचना उचित नहीं है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मुद्दे पर कहा कि सभी प्रतिमाओं को एक ऐसी जगह पर स्‍थापित किया गया है, जहां लोग अच्‍छी तरह से उन्‍हें देख सकेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। श्री खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 17 मंत्रियों की हार हुई है। इस तरह लोगों ने सत्‍तारूढ़ पार्टी को उचित जवाब दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष संविधान और देश के लोगों के लिए लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रखेगा। श्री खरगे ने रेलवे में खाली पदों का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि तीन लाख पद खाली हैं, जिन्‍हें भरा जाना चाहिए। इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में रेलवे में पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली है, जो पूर्व की यूपीए सरकार की तुलना में बहुत अधिक है।

    विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चर्चा में भाग लेते हुए राष्‍ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा-नीट में कथित अनियमितताओं, अग्निवीर योजना, मणिपुर में अशांति, नोटबंदी, बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा गरीबों की सहायता के लिए नहीं बल्कि अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नीट परीक्षा में अनियमितताओं पर पूरे दिन चर्चा चाहता है। श्री राहुल गांधी की विशेष समुदाय पर टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है। गृह मंत्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि सदस्यों को बोलते समय सदन की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। बाद में राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान किसी विशेष समुदाय के विरूद्ध नहीं था बल्कि उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी की ओर था।

    श्री गांधी ने अग्निवीर योजना के बारे में कहा कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी सदन को गुमराह कर रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि सरकार ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रामाणिक तथ्य सदन के सामने रखे जाने चाहिए। उन्होंने श्री गांधी से माफी की भी मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार खाद्यान्न पर उत्पादन लागत का 50 प्रतिशत न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के रूप में किसानों को दे रही है।

    तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि केंद्र ने केंद्रीय योजनाओं के अन्‍तर्गत पश्चिम बंगाल को मिलने वाले एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये रोक दिए हैं। वाईएसआर कांग्रेस के मेदा रघुनाधा रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था और राजनीतिक क्षेत्र में देश का अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ रहा है।

    आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं को बिना सबूत के जेल भेजा गया। उन्होंने राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी को समाप्‍त करने की मांग करते हुए एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की। द्रविड मुनेत्र कड़गम के तिरुचि शिवा ने लोकसभा चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी से भरोसा उठ गया है। भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता बिनॉय विश्वम ने भी नीट परीक्षा का मुद्दा उठाया।

    इससे पहले दोनों सदनों ने टी ट्वेंटी विश्‍व कप जीतने के लिए भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम को बधाई दी।