लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि संसद की प्राक्कलन समिति ने पारदर्शिता में सुधार लाने और व्यय को राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से बजटीय सुधारों में लगातार योगदान दिया है। मुंबई में संसद, राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों की विधायिका की प्राक्कलन समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि लोक सेवाओं को बेहतर बनाने के सिलसिले में समिति ने उल्लेखनीय सिफारिश की है। इससे करदाताओं के धन का इस्तेमाल सही ढंग से होगा।
भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया।