मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 23, 2025 9:06 अपराह्न

printer

संसद की प्राक्कलन समिति ने पारदर्शिता में सुधार लाने और व्यय को राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से बजटीय सुधारों में लगातार योगदान दियाः ओम बिरला

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि संसद की प्राक्कलन समिति ने पारदर्शिता में सुधार लाने और व्यय को राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से बजटीय सुधारों में लगातार योगदान दिया है। मुंबई में संसद, राज्‍य, केंद्रशासित प्रदेशों की विधायिका की प्राक्‍कलन समिति के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि लोक सेवाओं को बेहतर बनाने के सिलसिले में समिति ने उल्‍लेखनीय सिफारिश की है। इससे करदाताओं के धन का इस्‍तेमाल सही ढंग से होगा।

 

    भारतीय संसद की प्राक्‍कलन समिति के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लोकसभा अध्‍यक्ष ने एक स्‍मारिका का भी विमोचन किया।