संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। आर्थिक सर्वेक्षण दो हजार तेईस-चौबीस में वित्त वर्ष दो हजार चौबीस-पच्चीस के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साढे़ छह से सात प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।
वहीं, केन्द्रीय वित्त मंत्री कल एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कल पेश किया जाने वाला बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार के इस कार्यकाल के पांच वर्ष की दिशा तय करेगा और यह दो हजार सैंतालीस के विकसित भारत अभियान के सपने की नींव बनेगा।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:32 अपराह्न
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है
