मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 7:23 पूर्वाह्न

printer

संसद और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों का दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन आज से मुंबई में

संसद और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों का दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन आज से मुंबई में शुरू होगा। सम्‍मेलन में प्रशासन में दक्षता और मितव्ययिता सुनिश्चित करने के लिए बजट आकलन की प्रभावी निगरानी और समीक्षा में समिति की भूमिका पर विचार होगा। समिति के कामकाज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल होंगे। संसद और सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के विधान मंडलों की प्राक्कलन समितियों के अध्यक्ष और सदस्य भी शामिल होंगे।

 

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, राज्‍य विधान परिषद के अध्यक्ष रामशंकर शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे।