संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 54 प्रतिशत से अधिक उत्पादकता दर्ज की गई, जबकि राज्यसभा में 40 प्रतिशत उत्पादकता दर्ज की गई। आज नई दिल्ली में सत्र समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों सदनों की उत्पादकता कम रही और सभी को इसके बारे में सोचना चाहिए। श्री रिजिजू ने बताया कि लोकसभा की कुल बीस और राज्यसभा की 19 बैठकें हुईं। उन्होंने कल संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों के घायल होने की घटना की भी निंदा की।
श्री रिजिजू ने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में चार विधेयक और राज्यसभा में तीन विधेयक पारित किए गए। उन्होंने कहा कि इस सत्र में दोनों सदनों में भारतीय वायु विधेयक -2024 पारित किया गया। श्री रिजिजू ने कहा कि संविधान अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों में विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 15 घंटे से अधिक समय तक चर्चा चली, जिसमें 62 सदस्यों ने भाग लिया। चर्चा का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य से हुआ। राज्यसभा में 17 घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा में 80 सदस्यों ने भाग लिया और गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ इसका समापन हुआ।