मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 1:57 अपराह्न

printer

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। उन्होंने संसद भवन में मीडिया से कहा कि राज्यसभा में श्री शाह के भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित की जा रही है, जिसमें उनके द्वारा कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। श्री रिजिजू ने इसकी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह कांग्रेस ही है जिसने डॉक्‍टर आम्‍बेडकर का अपमान किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की।