संसदीय कार्य मंत्रालय कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन – नेवा पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मेलन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नेवा के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन में शेष सभी विधान सभाओं को नेवा प्लेटफॉर्म पर लाने में तेजी लाने के लिए परिचालन और तकनीकी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन के दौरान चर्चा का मुख्य विषय विधायी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, आंकड़ों की पहुँच में सुधार, नियमित कार्यों को स्वचालित करने और एप्लीकेशन के माध्यम से विधान सभाओं के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर होगा।