संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम, घायलों के इलाज और सुरक्षा मामलों में तत्काल पुलिस कार्रवाई की सुविधा के लिए पुलिस आउट पोस्ट का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि पुलिस आउट पोस्ट के शुरू होने से डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी एक सुरक्षित माहौल में काम कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एमआरएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विकसित करने के लिए काम कर रही है। मौके पर मंत्री ने एग्रीमेंट के विपरीत कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने सरकारी राशि का गबन किया है जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 10:26 अपराह्न
संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मुलाकात किए
