मई 21, 2024 8:42 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में केवल महिलाओं की एक सभा को संबोधित किया

 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि आई एन डी आई गठबंधन महिला विरोधी है और वे महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध करते हैं।

    प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केवल महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश में महिलाएं अधिक सुरक्षित हैं।

    सम्‍पूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में मातृ शक्ति सम्‍मेलन के दौरान गृहिणी, डॉक्‍टर, अध्‍यापक, उद्यमी, अधिवक्‍ता और खिलाडी महिलाओं से संवाद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले साठ साल के दौरान किसी सरकार ने महिलाओं के बारे में नहीं सोचा लेकिन हमारी सरकार ने न केवल उनको केन्द्रित करके नीतियां बनाई बल्कि उन्‍हें आरक्षण भी दिया।

    श्री मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक जनसभा में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की तीखी आलोचना की और कहा कि ये पार्टियां आपराधिक तत्‍वों को शरण देती हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया को खुला छोडा जाता था और वे गरीबों और वंचितों की जमीनें हथियाने का काम करते थे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के सत्‍ता में आने के बाद अब ये जेलों में बंद हैं।

    प्रधानमंत्री प्रयागराज में भाजपा के उम्‍मीदवार नीरज त्रिपाठी और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रवीण पटेल के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। प्रधानमंत्री आज रात वाराणसी में रहेंगे और कल उत्‍तर प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बहरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, बस्‍ती और आजमगढ जिलों में आज जनसभाओं को संबोधित किया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राज्‍य में प्रत्‍येक अपराधी और माफिया का संबंध समा‍जवादी पार्टी से है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बिना किसी तुष्टिकरण के विकास कर रही है।

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज भदौही में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्‍याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पक्ष में एक राजनीतिक जनसभा की। उन्‍होंने कहा कि भाजपा 140 सीटें भी नहीं जीतेगी।