मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 9:01 अपराह्न

printer

नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों की बैठक चल रही है

 

    नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों की बैठक चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद हैं। श्री मोदी ने कई मुद्दों पर मुख्‍यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों से विचार-विमर्श किए। यह बैठक  केंद्रीय बजट पेश होने के तुरंत बाद हुई। नियमित अंतराल पर होने वाली इस बैठक का उद्देश्‍य राज्‍यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना और केन्‍द्र सरकार की कल्‍याणकारी पहलों का विस्‍तार करना है।