मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 9:21 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के लिए केरल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा

 

लोकसभा चुनाव के लिए केरल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज दोपहर अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के कट्टककड़ा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत अगले पांच साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और भाजपा का घोषणापत्र देश के विकास पर केंद्रित है। श्री मोदी एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के लिए प्रचार कर रहे थे।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के चेरुवत्तानी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस निर्वाचन क्षेत्र से यूडीएफ ने अदूर प्रकाश को मैदान में उतारा है और वी. जॉय एलडीएफ के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बथेरी में एक रोड शो में हिस्सा लिया। शाम को वह कोझिकोड समुद्र तट पर युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे। सीताराम येचुरी और प्रकाश करात सहित लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के वरिष्‍ठ नेता भी इस सप्ताह प्रचार अभियान में उतरेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला