राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए ने वर्ष 2022 में कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में एक मुख्य भगोड़े और उसे शरण देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकरोधी एजेंसी ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया – पीएफआई से जुड़े मुस्तफा पाइचर को गिरफ्तार कर लिया।
मुस्तफा पर सात लाख रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट था। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला यह दूसरा आरोपी है।
एनआईए की जांच से पता चला कि दक्षिण कन्नड़ के सुलिया का रहने वाला मुस्तफा पाइचर पीएफआई पुत्तूर जिला सेवा दल का सचिव था। अन्य फरार लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।