कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांपा कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं, महिलाओं, किसानों और पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।