मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 8:29 पूर्वाह्न

printer

संविदा और अन्य सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा कवरेज दिए जाने की धीमी प्रक्रिया पर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रिपोर्ट तलब की

उत्तराखंड में संविदा और अन्य सामान्य श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा- ई॰एस॰आई कवरेज दिए जाने की धीमी प्रक्रिया पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने शहरी विकास सचिव से नगर निगमों और नगर निकायों में दैनिक और संविदा कर्मचारियों को ईएसआई कवरेज देने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है।

 

सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी नगर पालिकाओं और निकायों की तत्काल समीक्षा कर उनमें कार्यरत दैनिक और संविदा कर्मचारियों तथा श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना से अनिवार्य रूप से आच्छादित करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

 

मुख्य सचिव ने ग्रामीण विकास, युवा कल्याण, आपदा प्रबंधन, वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के साथ ही विभिन्न एनजीओ में कार्यरत संविदा और सामान्य श्रमिकों को भी कर्मचारी राज्य बीमा योजना से आच्छादित करने के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।