महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के प्रति वचनबद्ध है। सरकार महिला नेतृत्व वाले विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। नई दिल्ली में एक संववाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण हर क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करते हुए महिला केंद्रीय विकास हासिल करना है।
उन्होंने कहा कि महिला और बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में बालिकाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसी पहल ग्रामीण महिलाओं को अपने परिवार और समुदाय में सम्मान देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बना रही हैं।
तीन नए अपराध कानूनों को लेकर श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इन कानूनों के जरिये सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध आपराधिक मामलों में अपराधियों को सिर्फ सजा देने के बजाय पीड़ितों को न्याय प्रदान करना है।