अक्टूबर 21, 2025 4:13 अपराह्न

printer

संवत 2082 की शुरुआत पर मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज-निफ्टी ने दिवाली के अवसर पर, नए संवत वर्ष 2082 की शुरुआत के उपलक्ष्य में, मुहूर्त ट्रेडिंग की। आज के विशेष कारोबारी सत्र के समापन पर दोनों सूचकांकों में मामूली बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 84 हजार 426 पर बंद हुआ, जबकि  निफ्टी 25 अंक बढ़कर 25 हजार 869 पर बंद हुआ।