महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है जिसका उद्देश्य किलों जैसे राज्य-संरक्षित स्मारकों पर अतिक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति अधिनियम, 1961 में संशोधन करने का भी निर्णय लिया है।
इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्राचीन किलों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां गठित की थीं। इस पहल का उद्देश्य मौजूदा अवैध ढांचों को हटाना और भविष्य में अतिक्रमण को रोकना है ताकि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जा सके।