भारतीय सेना दल आज 18वें बटालियन स्तर के संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है। इस दल में 334 सैनिक शामिल हैं। इस अभ्यास का आयोजन नेपाल के सलझंडी में 31 दिसम्बर से 13 जनवरी 2025 तक होगा। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि यह अभ्यास वन क्षेत्र और पहाड़ों में आतंकरोधी सैन्य अभियानों तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अंतर्गत मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित होगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि अभ्यास के दौरान परिचालन संबंधी तैयारियों, विमानन क्षेत्र, चिकित्सा प्रशिक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास भारत और नेपाल के बीच मित्रता, विश्वास और सांस्कृतिक संबंधों के मजबूत बंधन को दर्शाता है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 12:58 अपराह्न
संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण में भाग लेने के लिए नेपाल रवाना हुआ भारतीय सेना दल
