मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 6:55 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त संसदीय समिति ने वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का पक्ष सुना

संयुक्त संसदीय समिति ने कल नई दिल्ली में वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का पक्ष सुना। समिति के सभापति लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल हैं। श्री पाल ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि समिति के सदस्यों ने प्रस्तावित संशोधनों के संबंध में बोर्ड से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं।

 

समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य हैं। यह समिति वक्फ बोर्ड में सुधार के लिए सरकारी अधिकारियों, कानूनी विशेषज्ञों, वक्फ बोर्ड के सदस्यों और विभिन्न राज्यों के सामुदायिक प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रही है। वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य देश भर में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विनियमन में सुधार करना है।