नवम्बर 11, 2025 1:10 अपराह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट किया

भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से आंतकवाद में इस्‍तेमाल अवैध हथियारों के लिए वित्‍तीय सहायता देने और उनकी तस्‍करी करने वालों पर कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति अपनाने का आग्रह किया है। छोटे हथियारों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र में चर्चा के दौरान भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतानेनी हरीश ने कहा कि देश ने दशकों तक सीमापार आंतकवाद से संघर्ष किया है, जिसे अक्‍सर अवैध हथियारों की तस्‍करी से बढावा मिला है। पाकिस्‍तान का अप्रत्‍यक्ष रूप से जिक्र करते हुए श्री हरीश ने चेतावनी दी कि आंतकवादी गुटों की छोटे हथियारों तक पहुंच गंभीर वैश्‍विक खतरा है जिसका सामूहिक रूप से समाधान निकाला जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला