मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 1:38 अपराह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने लेबनान में संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना का 1 वर्ष के लिए विस्‍तार करने संबंधी फ्रांस के मसौदा प्रस्‍ताव पर चर्चा की

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने लेबनान में संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना का एक वर्ष के लिए विस्‍तार करने संबंधी फ्रांस के मसौदा प्रस्‍ताव पर कल चर्चा की। संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना की अवधि इस वर्ष 31 अगस्‍त को समाप्‍त हो रही है। इस्राइल और अमरीका ने कथित रूप से इस प्रस्‍ताव का विरोध किया है जिससे इस मिशन की प्रभावशीलता और भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस्राइल के अधिकारियों का कहना है कि शांति रक्षक सेना दक्षिणी लेबनान में हिज्‍जबुल्‍लाह की पैठ को रोकने में असमर्थ रही है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार अमरीका ने अंतरिम सेना की अवधि के विस्‍तार को केवल एक वर्ष के लिए सीमित करने का सुझाव दिया है।

 

वर्ष 1978 में लेबनान के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतरिम सेना का गठन इज़राइल की लेबनान से वापसी की निगरानी और दक्षिणी सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए किया गया था। 2006 में इज़राइल-हिज़्बुल्ला संघर्ष के बाद इसकी समय-सीमा बढ़ाई गई थी, ताकि यह लेबनानी सशस्त्र बलों को दक्षिणी लेबनान में सुरक्षा बनाए रखने में समर्थन दे सके।

 

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में इस प्रस्‍ताव पर 25 अगस्‍त को मतदान हो सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला