जुलाई 23, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् ने अंतर्राष्‍ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण तरीके से निपटारे के लिए प्रस्‍ताव संख्‍या 2,788 को स्‍वीकृति दी

 
 
संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् ने अंतर्राष्‍ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण तरीके से निपटारे के लिए बनाई गई व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के उद्देश्‍य से एक प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दे दी है। 15 सदस्‍यों वाली सुरक्षा परिषद् ने इस सिलसिले में प्रस्‍ताव संख्‍या 2,788 को सर्वसम्‍मति से स्‍वीकार कर लिया और संयुक्‍त राष्‍ट्र के सभी सदस्‍य देशों से संगठन के चार्टर के अनुच्‍छेद 33 में दी गई व्‍यवस्‍था का प्रभावशाली तरीके से उपयोग करने की अपील की। इसमें बातचीत, जांच, मध्‍यस्‍थता, समझौता, न्‍यायिक निपटारे, क्षेत्रीय एजेंसियों या व्‍यवस्‍था के माध्‍यम से समाधान या अपनी पसंद के अन्‍य शांतिपूर्ण तरीकों का उपयोग शामिल है।
  
 
प्रस्‍ताव संख्‍या 2,788 के माध्‍यम से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए समुचित तौर-तरीकों और उपायों का अनुमोदन करने के संबंध में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् की भूमिका की ठोस तरीके से पुष्टि की गई है। साथ ही इसमें संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्‍तावों को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए सदस्‍य राष्‍ट्रों से आवश्‍यक कदम उठाने की भी अपील की गई है। यह व्‍यवस्‍था संयुक्त राष्ट्र महासचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करती है कि संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता और निवारक कूटनीति प्रयासों का नेतृत्व और समर्थन कर सके। साथ ही इसके माध्‍यम से महासचिव को इस कार्य के लिए अपने कार्यालय का उपयोग जारी रखने और सदस्य देशों से इस संबंध में महासचिव का समर्थन और सहयोग करने का आह्वान भी किया गया है।