संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना का समर्थन करने वाले एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। 13 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया वहीं रूस और चीन ने इस मतदान में भाग नहीं लिया। यह प्रस्ताव युद्धविराम की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। इसमें हमास का निरस्त्रीकरण और फ़लिस्तीनी तकनीकी विशेषज्ञों की एक संक्रमणकालीन समिति का गठन शामिल है। यह समिति एक अंतरराष्ट्रीय शांति बोर्ड के अधीन काम करेगी। इज़राइल ने सुरक्षा परिषद के इस फैसले का स्वागत किया। फ़लिस्तीनी प्राधिकरण ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि यह फ़लिस्तीनीयों की रक्षा करता है और द्वि-राज्य समाधान का समर्थन करता है। हालाँकि, हमास ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।
Site Admin | नवम्बर 18, 2025 5:03 अपराह्न
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना का समर्थन करने वाले एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है