नवम्बर 18, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गजा के लिए अमरीका की एक योजना को मंज़ूरी दी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कल रात गजा के लिए अमरीका की एक योजना को मंज़ूरी दी है। यह योजना क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय बल को अधिकृत करेगी और एक स्वतंत्र फ़लिस्तीन राज्य के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। 13-शून्‍य से पारित इस प्रस्‍ताव के मतदान में रूस और चीन ने हिस्‍सा नहीं लिया और रूस ने इसके विपरीत एक अलग प्रस्ताव दिया था। यह मतदान, युद्धविराम तथा इस्राइल और हमास के बीच दो साल के युद्ध के बाद गजा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।

 

 

अरब और अन्य मुस्लिम देशों ने एक अंतरराष्ट्रीय बल के लिए सैनिक उपलब्ध कराने में रुचि व्यक्त की थी और उन्होंने संकेत दिया था कि उनकी भागीदारी के लिए सुरक्षा परिषद की अनुमति आवश्यक है। अमरीका का प्रस्‍ताव राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की 20-सूत्रीय युद्धविराम योजना के समर्थन में है। अमरीका के प्रस्ताव में गजा पट्टी से सेना के हटने और गैर-सरकारी सशस्त्र गुटों के हथियारों को स्थायी रूप से समाप्त करने लिए स्थिरीकरण बल की स्थापना का आह्वान किया गया है। अमरीका के राजदूत माइक वाल्ट्ज़ ने प्रस्ताव को ऐतिहासिक और रचनात्मक बताते हुए कहा कि इससे मध्य पूर्व में एक नई दिशा की शुरुआत होगी।